| Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Aug 11, 2013 - 20:00:15 PM |
Title - न्यू-माल जंक्शन के ढांचे के विकास की मांगPosted by : railenquiry on Aug 11, 2013 - 20:00:15 PM |
|
|
मालबाजार, संवाद सूत्र : डुवार्स के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन न्यू-माल जंक्शन के ढांचे की विकास की मांग जोर पकड़ने लगी है। गुरुवार को डुवार्स रेल बचाओ कमेटी की ओर से चार सूत्री मांगों को लेकर एनएफ रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआररएम को ज्ञापन सौंपा गया। 12 संगठनों के प्रतिनिधि ज्ञापन में शामिल हुए। रेलवे प्रबंधन ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। हाल ही में गठित डुवार्स रेल बचाओ कमेटी के संचालक शांतिरंजन भट्टाचार्य, तेज कुमार टोप्पो एवं कल्याण कांति राय ने बताया कि डुवार्स रूट के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है न्यू-माल जंक्शन। अलीपुरद्वार जंक्शन व सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच यह फीडर स्टेशन है। माल महकमा व पाश्ववर्ती महाड़ी इलाके के लाखों लोग इस स्टेशन पर निर्भर है। शांतिरंजन, तेजकुमार, कल्याण कांति राय ने बताया कि डिब्रुगढ़-यशवंतपुर, कामाख्या-पुरी, कामाख्या-जयपुर आदि ट्रेनों के स्टापेज न्यू-माल जंक्शन में देने की मांग की गई है। यह निर्णय यात्री सेवा के साथ-साथ पर्यटन के विकास में भी सहायक होगा। न्यू-माल जंक्शन के प्लेटफार्म के शेड को बढ़ाने, पार्किंग जोन व्यवस्था चालू करने, निर्धारित समय सूची के मुताबिक ट्रेन यातायात आदि मांग भी बातचीत में सामने आई है। शांतिरंजन भट्टाचार्य, तेजकुमार टोप्पो ने बताया कि हमारी लंबें समय की मांग है कि न्यू-माल जंक्शन से चेंगड़ाबांधा के बीच यात्री ट्रेन सेवा चालू की जाए। इसमें मालबाजार, नेउड़ा, लाटागुड़ी, मौलानी, मयनागुड़ी, चेंगड़ाबांधा सहित विस्तृत इलाके के जनपदों को लाभ पहुंचेगा, लेकिन इस रूट में ट्रेन सेवा चालू होने को लेकर टालमटोल चल रहा है। इस रूट पर ट्रेन चलाने की मांग भी की गई है। डुवार्स रेल बचाओ कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ट्रेन व हाथी के बीच संघर्ष की घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही डुवार्स रूट पर एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों को किसी तरह अन्य रूटों में नहीं घुमाया दिया जाए इस विषय को सुनिश्चित करना होगा। एनएफ रेवले के अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ज्ञापन मिला है। न्यू-माल जंक्शन में लंबी दूरी के ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर समीक्षा की जाएगी। इसके बाद कदम उठाया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन के ढांचे का विकास कार्य चल रहा है। डीआरएम ने बताया कि न्यू-माल जंक्शन से चेंगड़ाबांधा तक ट्रेन लाइन अब रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग के अंतर्गत है। इस रूट पर काम के संबंध में कंस्ट्रक्शन विभाग से खबर |