Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 11, 2018 - 11:53:15 AM


Title - नौचंदी सरयू और गंगा गोमती को प्रयागघाट से चलाने की तैयारी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 11, 2018 - 11:53:15 AM

कुम्भ के दौरान इलाहबाद जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव अधिक रहेगा | इसलिए नौचंदी एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस, इलाहबाद - जौनपुर पैसेंजर और गंगा गोमती एक्सप्रेस को निर्माणाधीन प्रयागघाट टर्मिनल से चलाने की तैयारी है | गुरुवार को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में सदस्य यातायात रेलवे के समक्ष उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबन्धक ने प्रस्ताव रखा | 
माल यातायात के सुचारु आवाजाही के साथ - साथ समय अनुपालन में बढ़ोतरी की प्राथमिकता है | इलाहबाद जंक्शन में पांच दिशाओं से ट्रेनों का आवागमन है | यहाँ यातायात की सघनता को कम करने के लिए उन्होंने नौचंदी सरयू, एजी और गंगा गोमती चार जोड़ी ट्रेनों को प्रयाग स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जा सकता है |

-HINDI-