Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 14, 2016 - 17:09:59 PM


Title - नौचंदी एक्सप्रेस चल रही नौ घंटे तक की देरी सी, केएम पैसींजर भी रद्द
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 14, 2016 - 17:09:59 PM

9 घंटे की देरी से नौचंदी एक्सप्र्रेस बुधवार को मेरठ सिटी स्टेशन पहुंची।लिंक नौचंदी को सहारनपुर रेलवे कंट्रोल के निर्देश पर भेजा गया। रात दो बजे के बाद जब ट्रेन के लखनऊ रवाना होने की सूचना सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोगों ने टिकट वापिस कर पैसे वापस लिए। रद्द की गयी दूसरी गाड़ियों में केएम पैसेंजर भी शामिल थी।
 कई दिनों से देरी से आ रही नौचंदी एक्सप्रेस के देरी से चलने का कारण मेंटीनेंस कार्य का होनेा बताया जा रहा है। बुधवार को भी यह ट्रेन घंटे की देरी से शाम 5 बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची जबकि इसके पहुँचने का समय सुबह ९ बजे है। लिंक को रेलवे कंट्रोल के निर्देश पर सहारनपुर के लिए शाम करीब साढ़े पांच बजे भेजा गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया किमेरठ के लिए 11 बजे सहारनपुर से लिंक रात को चलेगी जो एक बजे के आस पास पहुंचेगी और इसके बाद ही नौचंदी लखनऊ के लिए जाएगी जो रात दो बजे के बाद ही हो सकेगा। 
हापुड़ और खरखौदा में मेंटीनेंस की वजह से ट्रैक सुबह और शाम के लिए ब्लाक किया गया था जीस वजह से नौचंदी गाज़ियाबाद होक मेरठ पहुंची।