Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Sep 25, 2013 - 04:00:03 AM |
Title - नोएडा में मेट्रो पिलर में दरार से कठघरे में डीएमआरसीPosted by : RailXpert on Sep 25, 2013 - 04:00:03 AM |
|
मेट्रो के नोएडा सिटी सेंटर स्टेशन के समीप एक के बाद एक पिलर में दरार की घटना ने फिर एक बार डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) को कठघरे में खड़ा कर दिया है। पहले व दूसरे चरण में बनी छह मेट्रो लाइनों में द्वारका से नोएडा व वैशाली जाने वाली मेट्रो लाइन में आए दिन किसी न किसी तकनीकी खराबी से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब इसी लाइन के पिलरों में दरार के बाद यह सवाल उठने लगा है कि आखिर क्या वजह है कि इसी रूट पर बार-बार समस्या उत्पन्न हो रही है। ठोस कारण डीएमआरसी अधिकारी भी बताने से कतरा रहे हैं। |