Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Jun 21, 2013 - 06:00:50 AM


Title - नॉर्थ-ईस्ट के यात्रियों के लिए चलेगी दो स्पेशल ट्रेन
Posted by : nikhilndls on Jun 21, 2013 - 06:00:50 AM

पलपल इंडिया ब्यूरो, मुंबई. पूर्वोत्तर भारत की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर के बीच 23 एवं 30 जून को दो अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. जिसके तहत गाड़ी  सं. 05062 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 23 एवं 30 जून, 2013 को बांद्रा टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 18.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
उधर से गाड़ी सं. 05061 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 21 एवं 28 जून, 2013 को गोरखपुर से 07.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस गाड़ी को यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, हिन्डौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फार्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ जंक्शन, गोंडा, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर हाल्ट दिया जाएगा.
इस समय मुम्बई से गोरखपुर की तरफ जाने के लिए भले ही उतनी भीड़ नहीं है, पर उधर से आने वाली गाडिय़ां पूरी तरह पैक आ रही हैं. आरक्षित डिब्बों की दशा अनारक्षित डिब्बों से भी बदतर हो गई है. जिसके मद्देनजर रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.