Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 23, 2016 - 00:47:03 AM


Title - नॉन - इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 23 दिसम्बर को चलने वाली इन ट्रेनों का इलाहबाद - वाराणसी - लखनऊ के बीच मार्ग परिवर्तन
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 23, 2016 - 00:47:03 AM

नॉन-इंटरलॉकिंग के कार्य की वजह से इलाहाबाद - वाराणसी और लखनऊ के बीच बहुत सी गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित हो गया है| 23 दिसम्बर को चलने वाली इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन होगा -
बुंदेलखंड एक्सप्रेस का मार्ग इलाहबाद से वाराणसी के बीच परिवर्तित होगा
पुरी - नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस का मार्ग वाराणसी से लखनऊ के बीच परिवर्तित होगा
अमृतसर - हावड़ा मेल का मार्ग लखनऊ से वाराणसी के बीच परिवर्तित होगा
मालदा टाउन - आनंदविहार साप्ताहिक का मार्ग वाराणसी से लखनऊ के बीच परिवर्तित होगा
काशी विश्वनाथ का मार्ग वाराणसी से लखनऊ के बीच परिवर्तित होगा
गोरखपुर - एलटीटी का मार्ग वाराणसी से इलाहबाद के बीच परिवर्तित होगा
छपरा - दुर्ग सारनाथ का मार्ग वाराणसी - इलाहाबाद के बीच परिवर्तित होगा
दुर्ग - छपरा का मार्ग इलाहबाद - वाराणसी के बीच परिवर्तित होगा

-HINDI-