Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Jul 03, 2012 - 03:00:19 AM |
Title - नीलांचल का एसी बंद होने पर उबले यात्रीPosted by : AllIsWell on Jul 03, 2012 - 03:00:19 AM |
|
कानपुर : पुरी से नई दिल्ली जा रही नीलांचल एक्सप्रेस का एसी खराब होने जाने से कई यात्रियों की हालत बिगड़ गई। इससे गुस्साए यात्रियों ने हंगामा कर ट्रेन को सेंट्रल पर करीब सवा घंटे तक रोके रखा। सोमवार को नीलांचल एक्सप्रेस के थर्ड कोच का एसी लखनऊ के पहले खराब हो गया। भीषण गर्मी के कारण कई यात्रियों की हालत बिगड़ने लगी तो यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच कंडक्टर से की। लखनऊ में रेलवे के अधिकारियों ने इस कोच को नान एसी घोषित कर कहा यात्री अपना किराया वापस ले सकते हैं लेकिन यात्री नहीं माने। इस पर कंडक्टर ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि कानपुर में एसी ठीक हो जाएगा। सेंट्रल स्टेशन में ट्रेन को अपराह्न 3.50 पर प्लेटफार्म सात पर लिया गया लेकिन बिना एसी ठीक किए ही रवाना कर दिया गया। इससे गुस्साए यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन को झकरकटी पुल के पास रोक दिया और हंगामा करने लगे तो ट्रेन को प्लेटफार्म सात पर फिर लाया गया। इस बीच रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और खराब एसी के यात्रियों को अन्य एसी कोच में शिफ्ट कराकर ट्रेन को शाम पांच बजे रवाना करवाया। --------------- पानी को लेकर हंगामा सेंट्रल पर पानी की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को पानी न मिलने से नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। अपराह्न एक बजे से चार घंटे तक पानी का प्रेशर कम होने के कारण नलों से पानी गायब रहा जिससे कालका, जोधपुर हावड़ा, मुरी समेत कई ट्रेनों को पानी नहीं मिल सका। |