Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 03, 2017 - 11:10:18 AM


Title - निरीक्षण के दौरान मिली खाने में मक्खी और खाने का वजन भी मिला कम
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 03, 2017 - 11:10:18 AM

रेलवे बोर्ड से आये यात्री सर्विस कमेटी के दो सदस्य ने गुरुवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण किया जिस दौरान केएफ प्लाजा और केएमए रेस्टोरेंट में खामी गयी | खामी पाये जाने पर सदस्यों ने दोनों रेस्टोरेंट को 50- 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और साथ ही खाने की गुणवत्ता में सुधार करने का आदेश दिये गए |
निरीक्षण के समय केएमए रेस्टोरेंट के खाने में मक्खी पायी गयी जबकि जनता मील के खाने का वजन भी कम पाया गया |
टीम के सदस्यों ने अनुसार जनता मील का वजन 340 ग्राम होना चाहिए, लेकिन पॉकेट का वजन 179 ग्राम था. रेल नीर की समस्या पर डीआरएम से बात भी की | उनका कहना है कि सप्लाई में कमी होने के कारण उच्चतम क्वालिटी की दूसरी पानी बोतल बेचीं जा रही है | निरीक्षण के दौरान सदस्यों ने एसी के यात्रियों को दिये जाने वाले बेड रोल के पैकेट की जांच की, जिसमें से तौलिया गायब मिला |
ये वाकये साफ़ दर्शाते हैं कि रेलवे चाहे कितनी कड़ाई कर ले खाने की गुणवत्ता सुधरने का नाम नहीं ले रही |

-HINDI-