| Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 17:29:02 PM |
Title - नियमित ट्रेनों को समय बंद करने के लिए स्पेशल ट्रेनें निरस्तPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 17:29:02 PM |
|
|
रेलवे अफसरों ने रेगुलर ट्रेनों का समय से चलाने के लिए 12 स्पेशल ट्रेनें कैंसिल करने का निर्णय किया है l इस दौरान अगर संचालन पटरी पर लौट आया तो निरस्त की गई ट्रेन अगले महीने से बहाल हो सकती हैं l रेलवे के तमाम प्रयासों के बाद भी लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है l दर्जनों ट्रेन प्रतिदिन घंटों विलंब से चल रही हैं l इससे उन में सफर करने वाले हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं l वही रास्ते में आने वाले स्टेशनों पर लेट ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को पूरी पूरी रात प्लेटफार्म पर ही गुजारनी पड़ रही है l जम्मू पंजाब पुरी बिहार मध्य प्रदेश और दूसरे प्रदेशों से आने वाली कई ट्रेनें 28 से 30 घंटे तक विलंब से चल रही हैं l मंगलवार को पंजाब मेल 28 घंटे विलंब से आई, इसी तरह अवध असम 22 घंटे विलंब से चल रही है, सुहेलदेव एक्सप्रेस भी 14 घंटे विलंब से आई, इसी तरह अन्य बहुत सी ट्रेने विलंब से ही चल रही है l नीचे दी गई यह विशेष ट्रेनें फिलहाल निरस्त कर दी गई हैं - |