Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 13, 2018 - 13:18:53 PM


Title - नागपुर रेल मंडल के दुर्ग-कलमना के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 13, 2018 - 13:18:53 PM

दुर्ग - गोंदिया - कलमना के मघ्य डाउन लाईन में रखरखाव कार्य 13 जुलाई एवं 27 जुलाई को 20.40 बजे से 4 घंटे के लिए किया जाएगा | इस कार्य के कारण -
23.45 पर चलने वाली ट्रेन संख्या 18239  गेवरारोड-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे के लिए दुर्ग में नियंत्रित की जाएगी |
14 जुलाई एवं 28 जुलाई दुर्ग से 00.45 बजे छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को 30  मिनट दुर्ग में नियंत्रित किया जाएगा |

-HINDI-