Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 25, 2016 - 20:19:12 PM


Title - नागपुर-इटारसी-भुसावल इंटरसिटी में ऐसी कोच लगा ही नहीं पर टिकट हुए जारी, भटकते रहे यात्री
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 25, 2016 - 20:19:12 PM

22112  नागपुर-इटारसी-भुसावल इंटरसिटी एक्सप्रेस जब शनिवार को नागपुर से चली तब एसी कोच के यात्री अपना एसी कोच ढूंढते ही रह गए| ट्रैन के चलने तक उन्हें जब एसी कोच नहीं मिला तो सभी एसी टिकट के यात्रियों को अनारक्षित डिब्बे की शरण लेनी पड़ी|
दरअसल हुआ ये की रेलवे ने एसी के टिकट तो जारी कर दिए थे पर ट्रेन में एसी डिब्बा लगा ही नहीं था| हालाँकि ऐसी गलती होने पर रेलवे पैसे वापिस कर देता है पर इसमे यात्रियों को परेशानी ही हुई| इटारसी उतरने के बाद दो घण्टे तक इधर उधर भटकने के बाद पैसे वापस हो पाए|
नियमानुसार अगर कोई कोच नहीं है, या रेलवे से कोई गलती हुई है या यात्री को सफर कोई एसी परेशानी आई हो जो रेलवे के कारण हो तब रेलवे यात्रियों के पैसे वापस कर देता है| यात्री को बस इतना करना होता है की टीटीई से टिकट मार्क करवा कर काउंटर तक ले जाना पड़ता है|
रेलवे अधिकारी की माने तो एसी कोच की उपलब्धता ना होनी के कारण ऐसा हुआ होगा, जिस यात्री के पास भी एसी का टिकट होगा उसे उसके पैसे वापस मिल जाएंगे|