Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Oct 01, 2013 - 19:59:01 PM |
Title - नांदेड़ साहिब के लिए रेल सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जतायाPosted by : railenquiry on Oct 01, 2013 - 19:59:01 PM |
|
रूपनगर में सोमवार को वर्ल्ड ह्यूंमन राइट प्रोटेक्शन कौंसिल की बैठक डा. स्वतंत्र सैनी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके प्रस्ताव पारित करते हुए केंद्र सरकार व रेल मंत्रालय का नंगल-आनंदपुर साहिब से नांदेड़ साहिब तक रेल सेवा शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर उन्होंने इसका श्रेय क्षेत्र के सांसद को देते हुए कहा कि इस गाड़ी के चालू होने से जिला रूपनगर के लोग विशेषकर सिख पंथ से जुड़ी संगत तख्त श्री नांदेड़ साहिब के सुविधाजनक दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह भी पता चला है कि रेल मंत्रालय ने इस गाड़ी को कीरतपुर साहिब में भी स्टाप दिया है। |