Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Sep 23, 2013 - 20:55:57 PM |
Title - नांदेड़ एक्सप्रेस व कालका-कटरा एक्सप्रेस तीन से हो सकती है शुरूPosted by : nikhilndls on Sep 23, 2013 - 20:55:57 PM |
|
रेल मंत्रालय द्वारा घोषित की गई नंगल डैम-नांदेड़ एक्सप्रेस के चालू होने की संभावना फिर से जाग उठी है। रेलवे सूत्रों पर अगर विश्वास करें तो उक्त गाड़ी 3 अक्टूबर वीरवार से शुरू होने जा रही है। इससे पहले गाड़ी को जुलाई माह में चालू किया जाना था, लेकिन कोच की कमी के कारण उक्त योजना सिरे नहीं चढ़ सकी। इसके साथ कालका से चलकर कटड़ा तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी आगे टाल दी गई। लेकिन, अब उक्त गाड़ी को भी 3 अक्टूबर को चलाया जा सकता है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लोगों की लंबे समय से अधर में लटकी चली आ रही दो तख्तों को रेल मार्ग से जोड़ने की आस पूरी हो जाएगी। |