Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Jul 07, 2012 - 21:01:05 PM |
Title - नहीं चालू हुआ प्लेटफॉर्म नंबर 5--प्लेटफार्म 4 और ट्रेनें 34 जोड़ीPosted by : AllIsWell on Jul 07, 2012 - 21:01:05 PM |
|
यात्रियों और ट्रेन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन दरभंगा जंक्शन पर प्लेटफार्मो की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है। इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ता है, परिचालन विभाग से जुड़े कर्मियों के सामने भी मुश्किलें आ रही हैं।जंक्शन से होकर प्रतिदिन औसतन 12 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें और 22 जोड़ी सवारी गाड़ियां आती-जाती हैं। प्रतिमाह औसतन 5.10 लाख लोग यात्र करते हैं और परिचालन के लिए महज चार प्लेटफार्म उपलब्ध हैं। इनमें भी प्लेटफार्म संख्या 3-4 की ऐसी नारकीय स्थिति है कि उस पर खड़ी गाड़ी में बैठने वालों का बुरा हाल होता है। वहीं प्लेटफार्म की कर्मियों के कारण यात्रियों का वक्त जाया होता है। प्लेटफार्म भरा रहने पर जयनगर, सीतामढ़ी, बिरौल व समस्तीपुर की ओर से आने वाली ट्रेनों को पिछले स्टेशन पर या आउटर पर ला कर खड़ा रखा जाता है। |