Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 31, 2017 - 19:20:13 PM


Title - नवीनीकरण के दस हजार करोड़ खर्च करेगी रेलवे
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 31, 2017 - 19:20:13 PM

नवीकरण और उन्नत तकनीक में रेलवे दस हजार करोड़ खर्च करेगा| हाल ही में रेल फ्रैक्चर से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए फ्रैक्चर को पहले से ही पता लगाने वाली नवीनतम तकनीक को भी अपनाया जाएगा| दुर्घटनाओं की दर को शून्य फीसद तक ले जाया जा सके इसके लिए रेलवे प्रतिबद्ध है|
सुरेश प्रभु ने यह भी कहा कि रेलवे रेल सुरक्षा चेतावनी प्रणाली स्थापित करेगा और देशभर में सभी मानव रहित क्रॉसिंग को खत्म किया जाएगा जिसके लिए रेलवे एक लाख करोड़ रूपए सुरक्षा कोष से खर्च करेगा|
सुरेश प्रभु के अनुसार दुर्घटना दर में गिरावट हुई है पर इसे शूंन्य फीसदी तक ले जाना है| कानपुर में हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटना का हवाला देते हुए, जिसकी जांच एनआईए कर रही है, उन्होंने दुर्घटनाओं के कारण के बारे में चिंता जताई। अपने 90 मिनट के उत्तर में मंत्री ने बताया कि सुरक्षा और यात्री सुविधाओं के लिए कई योजनाओं की पहल की गई है।

-HINDI-