Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 27, 2017 - 09:53:49 AM


Title - नवरात्रो में मैहर के लिए रीवा से जबलपुर के बीच विशेष गाड़ी
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 27, 2017 - 09:53:49 AM

नवरात्रो के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ मैहर, माता के दर्शन को जाती है जिसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जबलपुर - रीवा के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है|
29 मार्च से 11 अप्रैल तक ये विशेष गाड़ी माता शारदा के लिए जबल से रीवा के बीच चलाई जाएगी| ये गाड़ी रीवा से सुबह सात बजे चलकर सुबह नौ बजे मैहर पहुंचेगी जबकि इसके जबलपुर पहुँचने का समय सवा बारह का है|
वापसी में ये ट्रेन जबलपुर से साढ़े बारह बजे चलेगी और दोपहर साढ़े तीन के करीब मैहर पहुंचेगी|