Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 30, 2017 - 09:33:27 AM


Title - नक्सलियों ने उड़ाई रेल पटरी, बची हावड़ा - देहरादून एक्सप्रेस
Posted by : RailEnquiry Admin on May 30, 2017 - 09:33:27 AM

नक्सलियों ने गिरिडीह जिले में रविवार रात जमकर उत्पात मचाया | इस दौरान नक्सलियों ने रेल पटरी उड़ा दी तो पोकलेन व् पंप सेट को फूंक दिया | नक्सलियों ने सोमवार को बंद का आवाहन किया था | इसके तहत माओवादियों ने रात लगभग पौने एक बजे हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के समीप चिचाकी व् करमाबाद हालत के बीच रेल पटरी उड़ा दी | इसकी तत्काल सूचना ट्रैकमैन ने अधिकारीयों को दी | 
सूचना के बाद त्वरित रूप से ट्रेनों को जहाँ तहाँ रोक दिया गया | ध्यान देने वाली बात ये है कि घटना के पांच मिनट पहले ही हावड़ा - देहरादून एक्सप्रेस इस लाइन से गुजरी थी | रेल टीम ने जांच में पाया कि लगभग 87 सेंटीमीटर पटरी को किसी भारी विस्फोटक से उड़ा दिया गया था | सोमवार सुबह करीब आठ बजे तक पटरी को ठीक कर लिया गया था | लगभग आठ घंटे बाद आठ बजकर बारह मिनट पर लाइट इंजन को पास कराया गया | अप लाइन ट्रेनों का परिचालन सुबह सात बजे से ही शुरू कर दिया गया | 

-HINDI-