Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 25, 2016 - 14:19:48 PM


Title - नए वर्ष में गोरखपुर से आनंदविहार के बीच एसी डबल डेकर
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 25, 2016 - 14:19:48 PM

आने वाले साल में गोरखपुर और गोंडा वासियों को एक और एसी ट्रेन की सौगात मिल सकती है| लखनऊ से आनंदविहार के बीच चलने वाली डबल डेकर को गोरखपुर तक किया जाएगा| बीते शुक्रवार को इसका ट्रायल भी पूर्ण हो चुका है|
आनंदविहार से गोरखपुर के बीच चलने वाली इस डबल डेकर में कुल 22  डिब्बे होंगे जिसमे प्रति डिब्बा ऊपर नीचे मिलकर 120  यात्री सफर कर सकते हैं| ये ट्रेन पूरी तरह से एसी चेयर कार होती है और किराया भी किसी अन्य ट्रेन के चेयर कार इतना ही होता है|
ये गाडी प्रतिदिन चलेगी और गोरखपुर से चलकर खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर होते हुए लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जाएगी जहाँ से ये दिल्ली के आनंदविहार के लिए आगे बढ़ जाएगी|