Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 30, 2016 - 15:11:09 PM


Title - नए वर्ष में गोरखपुर को मिलेंगी दो अंत्योदय ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 30, 2016 - 15:11:09 PM

नए वर्ष की शुरुआत में ही गोरखपुर को दो अंत्योदय ट्रेनों का तोहफा मिल जाएगा| एक अंत्योदय गोरखपुर से बांद्रा के बीच चलेगी जबकि दूसरी दरभंगा से जालंधर वाया गोरखपुर जाएगी| इन दोनों ही ट्रेनों की समय सारिणी भी बनकर तैयार हो गयी है|
मिली खबर के अनुसार फ़रवरी 2017 में इन दोनों ही ट्रेनों की रैक आ जाएगी और अप्रैल तक इन दोनों ट्रेनों का संचालन नियमित रूप से हो सकता है| अंत्योदय ट्रेनें साधारण श्रेणी में चलने वालों के लिए बनायी गयी हैं और साधारण श्रेणी में चलने वाले यात्रियों को इनसे काफी सहूलियत हो जाएगी| इनकी शुरुआत साप्ताहिक ट्रेनों के रूप में हो सकती है फिर यात्रियों की भीड़ के अनुसार ये हो सकता दो या तीन दिन भी कर दी जाएं|
अंत्योदय ट्रेन के सभी डिब्बे साधारण श्रेणी के होंगे जिसमे हर वर्ग के लोग सफर कर सकते हैं| गोरखपुर से मुम्बई और पंजाब की तरफ रोजगार की तलाश में भरी मात्रा में जाते हैं| आंकड़ों के अनुसार रोजाना दो से तीन हजार यात्री इन दोनों गन्तव्यों पर जाते हैं|

-HINDI-