Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 02, 2018 - 12:01:09 PM


Title - नए रिजर्वेशन फॉर्म में विकल्प की सुविधा
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 02, 2018 - 12:01:09 PM

रेल यात्रियों के रिजर्वेशन टिकट में अब विकल्प की सुविधा मिलेगी | रेलवे के नए रिजर्वेशन फॉर्म में इस विकल्प कॉलम का ऑप्शन रखा गया है | इस कॉलम को भरने पर आपको वैकल्पिक ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल सकती है | 
दरअसल विकल्प की प्रक्रिया बेहद ही सरल है | इसके तहत यात्री अगर टाटा से पटना के लिए किसी ट्रेन के लिए रिजर्वेशन कराता और उसका टिकट वेटिंग आता है तो विकल्प कॉलम को भरने पर उसे उसी रूट दूसरे रूट पर कन्फर्म टिकट दिए जाने का अवसर खुला हुआ होता है | यानि जिस ट्रेन की टिकट कार्य गया है, उसपर बर्थ नहीं मिलने पर विकल्प योजना के तहत उसी रूट की दूसरी ट्रेन में बर्थ मिलने की उम्मीद रहती है | इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं है | इस कॉलम के साथ रेलवे ने रिजर्वेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं | नए रिजर्वेशन फॉर्म में विकल्प और आधार नंबर के लिए दो नए कॉलम बनाये गए हैं | हालाँकि आधार नंबर के कॉलम में आधार नंबर लिखना अनिवार्य नहीं है |

-HINDI-