Indian Railways News => | Topic started by Mafia on Jul 24, 2012 - 03:19:26 AM |
Title - नए ट्रैक पर और गाड़ियां चलाने की मांग 9497927Posted by : Mafia on Jul 24, 2012 - 03:19:26 AM |
|
जागरण संवाददाता, फाजिल्का : नार्दर्न रेलवे पैसेंजर्स समिति ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर फाजिल्का-अबोहर के बीच रेल चलाने के लिए आभार जताया है। इसके साथ ही समिति ने यहां पर और रेलगाड़ियां चलाने की भी मांग रखी है। समिति के अध्यक्ष डा. एएल बाघला ने रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि मार्च 2012 के रेलवे बजट में स्वीकृत हुई फिरोजपुर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस गाड़ी को जल्द चलाया जाए। नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस गाड़ी जोकि तीन दिन श्रीगंगानगर से नांदेड़ साहिब वाया अबोहर, मलोट, बठिंडा जाती है, को अन्य तीन दिन श्रीगंगानगर से अबोहर, फाजिल्का श्री मुक्तसर के रास्ते चलाया जाए। श्री नांदेड़ साहिब के दर्शनों के लिए श्री मुक्तसर साहिब से कोई सीधी गाड़ी नहीं है। पत्र में फिरोजपुर रेलवे डिवीजन द्वारा भेजे गए हरिद्वार-फाजिल्का गाड़ी के प्रस्ताव को भी जल्द मंजूर करने की अपील की गई है। श्रीगंगानगर से चलाकर अबोहर, फाजिल्का, फिरोजपुर, मोगा, लुधियाना के रास्ते हरिद्वार चलाई जाए। |