Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 31, 2017 - 03:36:30 AM


Title - नई दिल्ली और श्री माता वैष्णव देवी कटरा के बीच विशेष ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 31, 2017 - 03:36:30 AM

ट्रेन नंबर 04431 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णव देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर को दोपहर 09:10 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:30 बजे श्री माता वैष्णव देवी कटरा पहुंचेंगी।
दूसरे तरफ से, ट्रेन नंबर 04432 श्री माता वैष्णव देवी कटरा - नई दिल्ली विशेष ट्रेन 1 जनवरी को रात 07:30 बजे कटरा से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगी |
ट्रेन संरचना -
एसी दो / तीन कम्पोजिट कोच - 1

स्लीपर क्लास कोच - 16
एसएलआर - 2 कोच
दोनों दिशाओं में स्टॉपेज -
अम्बाला कैंट, लुधियाना, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन

-HINDI-