Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 12, 2018 - 11:48:04 AM


Title - नई दिल्ली - अजमेर - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार दौराई तक
Posted by : RailEnquiry Admin on May 12, 2018 - 11:48:04 AM

यात्रियों के लिए और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 12015/12016  नई दिल्ली - अजमेर - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार दौराई तक कर दिया है । यह परिवर्तन 1 जून से लागू होगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है  -

ट्रेन नंबर 12015 नई दिल्ली - अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस अजमेर में 12.45 PM पर पहुंचेगी। और वहां से 12.55 PM पर प्रस्थान करके 01.10 PM पर दौराई पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 12016 दौराई - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दौराई से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान करेगी। अजमेर में 03.30 बजे आगमन कर यहाँ से  यह 03.45 PM पर प्रस्थान करेगा। रात 10.40 पर इसका नई दिल्ली प्रस्थान समय है |


ध्यान दें कि समय, ठहराव और संचालन के दिनों में कोई बदलाव नहीं है।