Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Aug 13, 2013 - 06:00:14 AM


Title - नई ट्रेन के समय सारिणी में नहीं होगा बदलाव
Posted by : riteshexpert on Aug 13, 2013 - 06:00:14 AM

केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा की मांग पर नई ट्रेन का समय बदलने के लिए रेल अधिकारियों ने काफी माथापच्ची की, लेकिन समय में बदलाव नहीं हो सका। इन हालत से मंत्रीजी को अवगत करवा दिया गया है। माना जा रहा है इस ट्रेन का उद्घाटन इसी सप्ताह होगा। बता दें कि 9 अगस्त को अंबाला से वाया सहारनपुर होते हुए नई ट्रेन चलाई जानी थी। इसे केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था। दिल्ली से इस ट्रेन का समय दोपहर डेढ़ बजे के करीब है। लोगों की मांग पर सैलजा ने समय शाम को करने की मांग की थी। समय न बदलने के कारण उन्होंने हरी झंडी नहीं दिखाई। इसी कारण रेलगाड़ी पटरी पर नहीं उतरी।
सूत्रों के मुताबिक, रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने दिल्ली से रेलगाड़ी का समय बदलने के लिए प्रयास किए, लेकिन अन्य रेलगाड़ियों के कारण समय बदलना संभव नहीं है। रेलवे को आ रही परेशानी से केंद्रीय मंत्री को अवगत करवा दिया गया है। अब माना जा रहा है कि रेलगाड़ी जल्द ही पटरी पर होगी।
दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस सहित कई रेलगाड़ियां शाम को रवाना होती हैं। ऐसे में नई रेलगाड़ी शाम को नहीं चलाई जा सकती। इनमें अधिकांश रेलगाड़ियां लंबी दूरी की हैं। यदि, नई रेलगाड़ी को शाम का समय दिया गया तो इनमें से एक रेलगाड़ी का समय बदलना पड़ेगा। इसी कारण अधिकारी नई रेलगाड़ी दोपहर को ही चलाने के लिए मजबूर हैं।