Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 19, 2018 - 11:48:46 AM


Title - नंदा देवी एक्सप्रेस तीन दिन इंदौर और चार दिन जबलपुर जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on May 19, 2018 - 11:48:46 AM

ट्रेन संख्या 12205/06 नंदा देवी एसी एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने आगे बढ़ने की अनुमति देने के साथ जबलपुर और इंदौर के बीच हो रही खींचतान को भी समाप्त कर दिया दिया है | दोनों शहरों के सांसदों में खींचतान की वजह से अभी तक इस ट्रेन का विस्तार नहीं हो पा रहा था | 


इस ट्रेन के प्रारंभिक रखरखाव को जबलपुर को दिये जाने पर भी चर्चा हुई है | लेकिन अभी भी लोकसभा अध्यक्ष व इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन इस ट्रेन को इंदौर से चलाने पर अड़ी हुईं हैं। इंदौर से देहरादून के बीच एक ट्रेन पहले से चल रही है। जबलपुर से देहरादून के लिये एक भी ट्रेन नहीं है। 


अगर ये ट्रेन इंदौर जाती है तो ग्वालियर, गुना, मक्सी और देवास होते हुए जाएगी  और जबलपुर ग्वालियर, झाँसी, सागर और कटनी होते हुए जाएगी |

-HINDI-