Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Oct 03, 2013 - 05:59:43 AM |
Title - नंगल नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस रवाना होने के लिए तैयारPosted by : irmafia on Oct 03, 2013 - 05:59:43 AM |
|
14 वर्ष पूर्व हुई घोषणा के बाद नंगल से शुरू हो रही नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस की रेल गाड़ी नंगल में गत मंगलवार सायं पहुंच गई थी। तख्त श्री नांदेड़ साहिब की ओर से सप्ताह में एक बार जाने वाली रेल गाड़ी को सजाने तथा उस पर साइन बोर्ड लगाने का काम आज दिन भर जारी रहा। वहीं शहर के कई लोग तख्त श्री नांदेड़ साहिब की ओर जाने वाली रेल गाड़ी नंबर 22468 को देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचते रहे। वीरवार सायं 4:20 बजे पर नंगल से रवाना होने वाली नंगल-नांदेड़ एक्सप्रेस के बारे में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक सरूप सिंह ने बताया कि आनंदपुर साहिब रूपनगर, मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला, पानीपत होते हुए यह ट्रेन नई दिल्ली रात 10:30 बजे के करीब पहुंचेगी। उसके बाद बाया मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, भोपाल आदि स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शुक्रवार रात्रि 11:45 बजे नांदेड़ साहिब पहुंच जाएगी। शनिवार सुबह नादेड़ साहिब से चलने के बाद रविवार को सायं ट्रेन नंगल डैम पहुंचा करेगी। तीन दिन ट्रेन यहां नंगल में ही रुका करेगी। |