Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Jul 19, 2012 - 00:18:39 AM |
Title - न पानी-न बिजली, जिए तो कैसे!Posted by : AllIsWell on Jul 19, 2012 - 00:18:39 AM |
|
खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर स्थित रेल क्षेत्र न्यू सेटलमेंट से लेकर जयहिंद नगर और मथुराकाटी कॉलोनी में पानी और बिजली की समस्या पिछले कुछ दिनों से फिर उभार पर है। इन क्षेत्रों यह स्थिति विगत रविवार से बनी हुई है। जिसके चलते कॉलोनी में रहने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि न्यू सेटलमेंट से लेकर नीमपुरा तक स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा रविवार को विभागीय कामकाज के लिए विद्युत आपूर्ति बंद करने की घोषणा की गई थी, लेकिन यह स्थिति कब तक रहेगी, स्पष्ट नहीं किया गया था। इधर 72 घंटे बीतने के बावजूद विद्युत आपूर्ति की बहाली नहीं होने से कॉलोनियों में जलापूर्ति भी बाधित हो गई है, जिससे लोगों में रेल प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक संयंत्रों की मरम्मत के बहाने विद्युत आपूर्ति बाधित होने की बात रेल महकमे की ओर से कही गई थी, लेकिन लगातार तीसरे दिन भी घंटों बिजली आपूर्ति ठप बनी हुई है। इस स्थिति का सीधा असर जलापूर्ति पर पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। बिजली के अभाव में कष्ट झेलने के साथ ही उन्हें पानी की समस्या से भी दो-चार होना पड़ रहा है। इधर संपर्क करने पर खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ ने भी माना कि फीडर में कुछ खराबी आ जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई, लेकिन संयंत्रों को बदल दिए जाने से जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाने का भरोसा भी उन्होंने दिलाया। |