Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 03, 2018 - 10:53:51 AM


Title - धूप और धूल के अलावा कुछ नहीं मिल रहा यात्रियों को इस स्टेशन पर
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 03, 2018 - 10:53:51 AM

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को सुन्दर बनाया जा रहा है | उत्तर रेलवे के ऐ - 1 श्रेणी स्टेशनों में शामिल ये स्टेशन एक साल में नया हो जाएगा | भविष्य को लेकर उम्मीदें हैं परन्तु तब तक रेलवे की बेपरवाही से यात्रियों को प्रतिदिन परेशानी ही हो रही है | 


प्रतिदिन डेढ़ लाख यात्रियों की इस स्टेशन पर आवाजाही होती है परन्तु यात्रियों को धूप और धूल के अलावा इस स्टेशन पर कुछ नहीं मिलता | स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन और चार की छत उजाड़ दी गयी है और इस गर्मी में कोई वैकल्पिक इंतजाम भी नहीं किये गए हैं | यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार धूप में बैठकर करना पड़ता है | ये कार्य अगर ठंड में होता तो इस समस्या से सामना ही नहीं होता | 


इसके अलावा स्टेशन पर चारों तरफ गंदगी पड़ी रहती है | प्लेटफार्म से लेकर स्टेशन तक परिसर तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर खोदाई की गयी है और इसी आड़ में कूड़ा भी नहीं उठाया जा रहा | कार्य की धीमी गति नई भी समस्या में इजाफा किया है |

-HINDI-