Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 13, 2017 - 11:23:25 AM


Title - धुंध से घटेगी ट्रेनों की रफ्तार, लोको पायलटों को जारी किए गए निर्देश
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 13, 2017 - 11:23:25 AM

ठंड के साथ धुंध का प्रकोप शुरू हो चुका है l इसका सीधा असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है l इसके मद्देनजर रेलवे बोर्ड प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं l धुंध की वजह से रांची रेल मंडल की ट्रेनों की रफ्तार कम करने का निर्देश दिया गया है l धुंध वाले क्षेत्रों में 50 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से ही ट्रेनें चलाई जाएंगी l लोको पायलटों को रांची रेल मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड से मिले निर्देशों से अवगत करा दिया है l निर्देश में लोको पायलट को अपने विवेक के अनुरूप ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन की बात कही गई है l

गुड्स ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है l स्टेशनों व सिग्नल पॉइंट से पार होने के दौरान ट्रेनों को 40 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से चलाने की अनुशंसा है l यात्री ट्रेन लेट होने वह परिचालन में देरी होने पर लोको पायलट को स्टेशन में लिखित तौर पर जवाब देना होता है l यदि धुंध के कारण ट्रेन लेट है तो लोको पायलट लिखित रूप से स्पष्ट करेंगे कि इस इलाके में धुंध थी l

-HINDI-