Indian Railways News => | Topic started by AllIsWell on Nov 29, 2012 - 18:00:14 PM |
Title - धुंध में सिर्फ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनेंPosted by : AllIsWell on Nov 29, 2012 - 18:00:14 PM |
|
गुड़गांव।। धुंध को बढ़ते देख रेलवे ने अभी से एडवाइजरी जारी कर दी है। इसके अनुसार, धुंध ट्रेनें महज 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जबकि ऑटोमैटिक सिग्नलों पर ट्रेनों की रफ्तार सिर्फ 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। इतना ही नहीं सिग्नल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पटाखे फिट किए जाएंगे, ताकि ड्राइवर को पहले से ही पता चल जाए कि आगे स्टेशन है। स्टेशनों पर पटाखों की पर्याप्त मात्रा भिजवा दी गई है। पिछले साल कुछ एक्सपे्रस ट्रेनों में एंट्री फॉग डिवाइज लगाए गए थे, लेकिन इस साल फिलहाल किसी ट्रेन मंे यह नहीं लगे हैं। इतना ही नहीं ड्राइवरों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सिग्नल क्रॉस करने के बाद अपनी स्पीड को स्टेशन तक पहुंचने और फिर स्टेशन से अगले सिग्नल तक डेड स्लो रखें। साथ ही आबादी वाले क्षेत्रों में हॉर्न का प्रयोग करें, ताकि लोगों को पता चल सके कि ट्रेन आ रही है। रेलवे सीपीआरओ नीरज शर्मा का कहना है कि धुंध से निपटने के लिए रेलवे ने ये उपाय किए हैं। |