Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 13:58:59 PM


Title - धुंध का असर जारी, देर से आ रही ट्रेनें
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 25, 2017 - 13:58:59 PM

रांची आने वाली झारखंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से शुक्रवार को 6 घंटे विलंब से आई I इस वजह से रेक ना होने के कारण दूसरी रेक की व्यवस्था कर ट्रेन संख्या 12817 हटिया आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रवाना किया गया l ट्रेन में पैंट्री कार नहीं जोड़ा गया l ट्रेन लेट होने के कारण दिल्ली मार्ग में कोहरे का असर जारी रहना है l

रांची से रवाना हुई स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में पेंट्रीकार नहीं होने के कारण यात्रियों को दिक्कत हुई l सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 5 घंटे देरी से आई l कोहरे के कारण विलंबित हो रही ट्रेनों के वजह से शनिवार को ट्रेन संख्या 18109 संबलपुर - जम्मू तवी एक्सप्रेस के प्रस्थान के समय में बदलाव किया गया है l यह बदलाव ट्रेनों के देर से परिचालन के कारण हुआ l  संबलपुर से यह ट्रेन सुबह 8:00 बजे के बजाय 10:00 बजे प्रस्थान करेगी l

-HINDI-