Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 07, 2017 - 10:51:24 AM


Title - धनबाद से होकर अब नहीं चलेगी हावड़ा - दिल्ली दुरंतो
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 07, 2017 - 10:51:24 AM

दिल्ली के लिए धनबाद से नई ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को झटका लगा लगा है | 19 ट्रेन बंद होने का दंश झेल रहे धनबादवासियों को नयी ट्रेन के बजाय उनकी एक महत्वपूर्ण ट्रेन ही छीन ली | हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस अब धनबाद होकर नहीं चलेगी | इस ट्रेन का परिचालन हावड़ा से जसीडीह व पटना होकर होगा | संसद के आग्रह पर रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है | रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने संसद को पत्र लिखकर ये जानकारी दी है कि 120 दिन बाद यानी छह फरवरी से हावड़ा - दुरंतो मेन लाइन होकर चलेगी | धनबाद - चंद्रपुरा रेलवे लाइन बंद होने से छिनी ट्रेनों का दर्द झेल रहे कोयलांचल के लोगों के लिए ये निर्णय सदमे से कम नहीं है | 
धनबाद के गढ़ से पहले रांची - जयनगर एक्सप्रेस के बाद अब हावड़ा दुरंतो छीनकर गोड्डा के संसद ने उन्हें चुनौती दे दी है | संसद को भेजे गए पत्र के अनुसार इस ट्रेन का मार्ग 120 दिनों के बाद इसलिए प्रभावी होगा जिससे कि पहले से आरक्षण करा चुके यात्रियों को कोई परेशानी ना हो | दुरंतो के विकल्प के तौर पर ही जसीडीह से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है | 

-HINDI-