Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 22, 2018 - 14:11:18 PM


Title - धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन को नए टाइम टेबल में मिली जगह
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 22, 2018 - 14:11:18 PM

देश की पहली डबलडेकर ट्रेन धनबाद से हावड़ा के बीच चलायी गयी थी | परन्तु पिछले पांच वर्षों से ट्रेन निरस्त चल रही है | हालाँकि पिछले टाइम टेबल में रेलवे ने इस ट्रेन को जगह दी थी पर इस ट्रेन को चलाया नहीं गया था | इसके अलावा रेलवे ने अस्थायी तौर पर निरस्त इस ट्रेन के सप्ताह में पांच दिन चलाने की सूचना जारी की है | पिछली बार केवल रविवार छोड़कर अन्य छह दिन परिचालन निर्धारित था।
नए टाइम टेबल में शुक्रवार व सोमवार को छोड़ अन्य दिन ट्रेन के चलाने की सूचना जारी हुई है | ट्रेन चलेगी कि नहीं, अभी तक इसको लेकर रेल अधिकारी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं | दूसरी ओर, पारसनाथ से हावड़ा के बीच परिचालन की योजना को भी टाइम टेबल में मंजूरी नहीं मिली है।

-HINDI-