Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 12:41:21 PM


Title - धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन पर चार महीने बाद दौड़ी ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 11, 2017 - 12:41:21 PM

धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन शुरू कराने को लेकर चल रहे जद्दोजहद के बाद आखिरकार शुक्रवार को 34 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड के दो हिस्सों में रेलगाड़ियों का परिचालन 4 माह बाद शुरू हो गया l इनमें एक धनबाद कुसुंडा और दूसरा फुलवार टांड चंद्रपुरा रेल खंड शामिल है l दोनों स्थानों में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई l धनबाद में जनप्रतिनिधियों के साथ सीनियर डीसीएम ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को प्लेटफार्म संख्या छह से रवाना किया, दूसरी ओर फुलवार टांड में जनप्रतिनिधियों द्वारा झारग्राम मेमू को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन को खान सुरक्षा महानिदेशालय की ओर से जारी भूमिगत आग की रिपोर्ट के आधार पर पीएमओ ने बंद करने का आदेश जारी कर दिया था l रेलवे लाइन बंदी को लेकर लगातार आंदोलन हो रहा था l दबाव में 34 किलोमीटर लंबे रेल खंड के धनबाद से कुसुंडा और चंद्रपुरा से फुलवार टांड के बीच परिचालन को मंजूरी दे दी गई l

-HINDI-