Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 29, 2017 - 11:01:51 AM


Title - धनबाद - चंद्रपुरा रेल मार्ग से जाने वाली सभी गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाना संभव नहीं
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 29, 2017 - 11:01:51 AM

रेल मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि धनबाद - चंद्रपुरा रेल लाइन के बंद होने के बाद अधिकांश ट्रेनों का परिचलन वैकल्पिक मार्ग से बहाल कर दिया गया है | अब और ट्रेनों को परिचालित कर पाना संभव नहीं है | शुक्रवार को राज्यसभा में झामुमो सदस्य के एक सवाल पर उत्तर रेल राजयमंत्री राजें गोहाई ने ये जानकारी दी | उन्होंने बताया कि धनबाद - चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होने के बाद से 15 जून से 20 जोड़ी मेल एक्सप्रेस और छह जोड़ी पैसेंजर गाड़ियां निरस्त कर दी गयीं थीं | 
इसके बाद रेलवे को धनबाद - चंद्रपुरा रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा अथवा उन्हें निरस्त करना पड़ा | इस फैसले के बाद 13 जोड़ी मेल एक्सप्रेस और एक जोड़ी पैसेंजर गासी कि सेवाएं वैकल्पिक मार्ग से बहाल कर दी गयीं थी | 

-HINDI-