Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 24, 2017 - 11:44:28 AM |
Title - धनबाद चंद्रपुरा डीसी लाइन के नीचे लगी आग को कोयला निकालकर बुझाया जाएगाPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 24, 2017 - 11:44:28 AM |
|
धनबाद - चंद्रपुरा डीसी रेल लाइन के नीचे सिणधरा बॉसजोड़ा के पास दहकती आग बुझाने के लिए कोयला निकाला जाएगा l कोयला मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव सुधांशु ने बीसीसीएल प्रबंधन से कहा है की वे डीसी रेल लाइन के नीचे कोयला खनन का प्लान तैयार कर रेलवे को दे दें l मालूम हो कि भूमिगत आग से खतरा बताकर धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन 15 जून को बंद कर दी गई थी l बीसीसीएल ने रेलवे से पटरी के नीचे लगी आग बुझाने के लिए खनन की अनुमति मांगी है l गुरुवार को नई दिल्ली में कोयला मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने इसके लिए बैठक की जिसमें कहा की रेल लाइन के नीचे लगी आग को निकालने के लिए जलता हुआ कोयला निकालना होगा इसलिए रेलवे खनन की अनुमति दे l इसके अलावा बैठक में खनन में लगने वाले समय और उसके बाद पूर्व की स्थिति बहाल करने में लगने वाले समय पर चर्चा हुई l |