Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 07, 2018 - 13:27:58 PM


Title - द्वारका पीठ शंकराचार्य के सफर के लिए सैलून
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 07, 2018 - 13:27:58 PM

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जो द्वारिका शारदा पीठ के शंकराचार्य हैं; सोमवार की रात टाटानगर स्टेशन से  हापा - हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना हुए | शंकराचार्य के लिए रेलवे ने विशेष सैलून की व्यवस्था की थी जो हापा - हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया गया और सोमवार की रात बारह बजकर बीस मिनट पर ये ट्रेन टाटानगर स्टेशन के चौथे नंबर प्लेटफार्म से रवाना हो गयी | 
सैलून में बैठने के लिए शंकराचार्य कर से यार्ड पहुंचे थे जहाँ से वो सीधे सैलून में सवार हो गए | शंकराचार्य के आगमन की देखरेख के लिए रेलवे ने आरपीएफ और जीआरपी जवान तैनात किये थे |

-HINDI-