Indian Railways News => Topic started by Jitendar on Sep 07, 2013 - 12:00:04 PM


Title - दो साप्ताह से अमृतसर-लालकुआँ हरी झंडी के इंतज़ार मे
Posted by : Jitendar on Sep 07, 2013 - 12:00:04 PM

बंसल नहीं रहे रेल मंत्री, अमृतसर-लालकुआँ गाड़ी को कौन दिखाए झंडी....
2 साप्ताह से गाड़ी वी.आइ.पी. के इंतज़ार मे....
लालकुंआ से अमृतसर वाया चंडीगढ़ चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन पंजाब अमृतसर स्टेशन पर तैयार खड़ी है। लेकिन चंडीगढ़, अथवा अमृतसर के क्षेत्रीय सांसद की उपलब्धता के कारण ट्रेन संचालन का शुभारंभ नही हो पा रहा है। बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता केशव कुमार पासी की अगुवाई में पिछले दिनों रेल चलाने के लिए आंदोलन चलाया गया था।