Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 02, 2018 - 13:16:10 PM


Title - दो पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने से यात्री परेशान
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 02, 2018 - 13:16:10 PM

अनिवार्य अनुरक्षण कार्य के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा रविवार को रेल खंड से संचालित होने वाली दो महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन निरस्त देने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी | पूर्व में सूचना नहीं मिल पाने के कारण स्टेशन पर पहुंचे यात्री निराश भाव से वापस लौटने को विवश हुए | 


रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सक्तेशगढ़ - चुनार व चुनाव - देवनाथपुर के मध्य रविवार को आवश्यक अनुरक्षण कार्य के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा लगभग छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है | इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा रेल खंड पर संचालित होने वाली चोपन - इलाहबाद व बरवाडीह - चुनार पैसेंजर ट्रेन को अप व डाउन दोनों तरफ से निरस्त करने का निर्णय लिया गया | उक्त दोनों ट्रेनें बहुत से यात्रियों के लिए आवागमन की प्रमुख साधन हैं | ऐसे में एक साथ दोनों ट्रेनों का संचालन ठप हो जाने से यात्रियों की दैनिक गतिविधि ही सिमट गयी है |


एक तरफ जहाँ देश में बुलेट ट्रेन दौड़ाने की योजना बनाई जा रही है | दूसरी तरफ वन सम्पदा से परिपूर्ण व उद्योग धंधे की भरमार वाले जनपद सहित सीमावर्ती प्रांतों के करोड़ों आदिवासियों का जीविकोपार्जन पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर निर्भर है |


पैसेंजर ट्रेनों से ही आदिवासी - वनवासी परिवार के सदस्य बाजारों में बेचने के सब्जी, दातुन, पत्ते, जलावनी लकड़ी आदि सामान लेकर मुख्य कस्बों तक आते हैं |

-HINDI-