Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Sep 19, 2013 - 17:56:47 PM


Title - दो दिन ब्रेक के बाद हंसडीहा रेल सेवा फिर बहाल
Posted by : RailXpert on Sep 19, 2013 - 17:56:47 PM

मंदारहिल-हंसडीहा के लिए रेल सेवा बुधवार से शुरु हो गया। चार माह पूर्व इस ट्रेन को मंदारहिल से हंसडीहा के लिए शुरू किया गया था। इसे रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी, सांसद पुतुल कुमारी एवं रेलवे के वरीय अधिकारियों ने हरी झडी दिखाकर चालू किया था। लेकिन मंदारहिल से आगे कमराडोल हाल्ट से पहले सरैया गांव के लोगों ने हॉल्ट बनाये जाने की मांग को लेकर रेल परिचालन बाधित किया था। इससे दो दिन पूर्व हंसडीहा तक रेल सेवा बंद कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार रेल परिचालन बाधित होने का कारण रेलकर्मी के साथ दु‌र्व्यवहार बताया गया था। इसकी जांच को लेकर रेलवे ओपेन लाइन के एरिया मैनेजर एसके मुर्मू, रेल टै्रफिक इंस्पेक्टर बीबी तिवारी, आरपीएफ के इंस्पेक्टर निरज कुमार ने सलैया गांव पहुंचकर लोगों को समझाने का काम किया है। इसके बाद परिचालन शुरू कर दिया गया। बता दें कि झारखंड क्षेत्र की व्यस्तम गांव डांढे के नाम से हॉल्ट का शिलान्यास गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने 14 सितंबर को किया है। बिहार के सुखिया से गोड्डा जिला का डांढ़े गांव डेढ़ किलोमीटर पर है। मंदारहिल से हंसडीहा तक में तीन हॉल्ट स्टेशन हो गया। अभी वहां रेलगाड़ी नहीं रूकेगी। क्योंकि, हाल्ट काउंटर की बहाली होने के बाद ही यहां अप डाउन दोनों गाड़ी रूकेगी।