Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 30, 2018 - 14:13:52 PM


Title - दो घंटे में तीन बार ठप हुआ दिल्ली - हावड़ा रेल मार्ग
Posted by : RailEnquiry Admin on May 30, 2018 - 14:13:52 PM

दिल्ली - हावड़ा रेल मार्ग मंगलवार सुबह दो घंटे के अंतराल में तीन बार बाधित हुआ | इस कारण राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जहाँ तहाँ रोकनी पड़ीं | दो बार कम्प्यूटरीकृत सिस्टम पैनल फेल हुआ तो एक बार जानवर के कटने से ट्रैक प्रभावित हुआ | इटावा जंक्शन पर सुबह पौने छह बजे अप ट्रैक से गुजर रही सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से जानवर कटकर डाउन ट्रैक पर जा गिरा | इससे डाउन ट्रैक ठप हो गया | रेल कर्मियों ने सवा छह बजे ट्रैक साफ़ किया, हालाँकि उस समय किसी अन्य ट्रेन का समय न होने से ज्यादा असर नहीं पड़ा | 
इसके बाद सात बजे से पांच मिनट पहले सिग्नल बंद होने से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस फर्रुखाबाद क्रासिंग के पास तथा हमसफर सुंदरपुर क्रासिंग के पास खड़ी हो गयी | दस मिनट में रेलवे इंजीनियरयो ने इसे ठीक कर रेल परिचालन शुरू किया | पर करीब चालीस मिनट के बाद फिर पैनल फेल हो गया जिसे पांच मिनट में फिर से दुरुस्त किया गया | स्टेशन अधीक्षक के अनुसार कम्प्यूटरीकृत सिस्टम एलसीपी (लॉकिंग्ज कम्प्रेशन प्लेट) पनील फेल हुए थे |

-HINDI-