Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 23, 2018 - 10:27:54 AM


Title - दो एक्सप्रेस गाड़ियों के रीवा स्टेशन आगमन समय में 35 दिनों के लिए बदलाव
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 23, 2018 - 10:27:54 AM

पश्चिमी रेलवे के जबलपुर डिवीजन के रीवा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर वषाबले एप्रन का कार्य किया जा रहा है। यह काम अपने अंतिम आकार में आने के लिए 35 दिनों का समय लगाएगा, जिसके कारण रीवा स्टेशन पर आने वाली इन दो रेलगाड़ियों के आगमन के समय में परिवर्तन किया गया है -
गाड़ी संख्या 22135 नागपुर - रीवा सुपरफास्ट 24 जनवरी से 21 फरवरी तक शाम को 08:30 पर रीवा स्टेशन आएगी ।

गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर - रीवा एक्सप्रेस रीवा में  20 फरवरी तक सुबह 06:25 बजे पहुंचेगी |

-HINDI-