Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 06, 2012 - 00:01:40 AM |
Title - दो इंजन बेपटरी, रेल अफसरों में हड़कंपPosted by : nikhilndls on Aug 06, 2012 - 00:01:40 AM |
|
वाराणसी। एफसीआई लाइन पर शनिवार को एक रेल इंजन पटरी से उतर गया। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। क्योंकि इस साल वाराणसी के यार्ड में कोच और इंजन बेपटरी होने की आधा दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। इंजन को लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पटरी पर लाया गया। वहीं, देर शाम गूलर यार्ड में भी एक इंजन बेपटरी हो गया। एक रेल इंजन दोपहर में एफसीआई लाइन से मंडुवाडीह की ओर जा रहा था। इंजन वाशिंग लाइन एवं सनबीम स्कूल के करीब पहुंचा था कि अचानक उसके पहिए पटरी से उतर गए। चालक दल ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद मौके पर अधिकारी और राहत दल पहुंच गया। यार्ड में काम करने वालों कर्मचारियों का कहना है कि चारों तरफ घास और जंगली पौधे उगने की वजह से दिक्कत आ रही है। यहां तक कि घास की वजह से प्वाइंट भी पूरी तरह से दिखाई नहीं देते। दूसरी ओर 31 जुलाई को गूलर यार्ड में दून एक्सप्रेस का एसी कोच बेटरी होने की रिपोर्ट मंडल कार्यालय को भेज दी गई है। इस बार शंटमैन के अलावा सुपरवाइजर की भी जिम्मेदारी तय की गई है। वहीं, देर शाम को गूलर यार्ड में एक और इंजन बेपटरी हो गया। इस मामले को अधिकारी दबाने में जुटे रहे। |