Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 04, 2017 - 13:41:06 PM


Title - दैनिक यात्रियों ने मेमू का गेट किया लॉक, नहीं चढ़ पाए कई यात्री
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 04, 2017 - 13:41:06 PM

इटावा से कानपुर सेंट्रल आ रही मेमू ट्रेन में दैनिक यात्रियों ने अंदर से दरवाजा लॉक कर लिए जिससे दिबियापुर से पनकी तक यात्री ट्रेन में नहीं बैठ पाए | दूधिये भी परेशान रहे, जिन्होंने दूध का पीपा खिड़कियों में बाँध दिया और खुद पायदान पर खड़े होकर यात्रा की | 
गोविंदपुरी ट्रेन आने पर दूधियों ने हंगामा कर दिया | मंगलवार को मेमू ट्रेन का दरवाजा दैनिक यात्रियों ने अंदर से लॉक कर लिए | सुबह छह बजे ट्रेन दिबियापुर पहुंची तो पलटफोर्म पर खड़े यात्रियों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दैनिक यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला | इस दौरान कुछ दूधियों ने चेन पुलिंग करके हंगामा शुरू कर दिया लेकिन ट्रेन चल दी | 
मैथा रउरा और भाऊपुर स्टेशन पर भी दैनिक यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला जिससे यात्री परेशान हुए और चेन पुलिंग की| घटना के चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटे से अधिक लेट हुई | 

-HINDI-