Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 23, 2017 - 12:26:03 PM


Title - देहरादून स्टेशन पर शनिवार तक बढ़ा ट्रेनों के संचालन का इंतजार
Posted by : RailEnquiry Admin on May 23, 2017 - 12:26:03 PM

देहरादून रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य पूरा न होने की वजह से दून - हरिद्वार के बीच ठप नौ ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू नहीं हो पाएगा | रेलवे ने शुक्रवार तक काम पूरा करने के आदेश दिए हैं | शनिवार से इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा | 
प्लेटफार्म नंबर तीन और लाइन नंबर दो पर वाशेबल एप्रन के निर्माण के चलते 17 अप्रैल से 22 मई तक के लिए देहरादून - हरिद्वार के बीच नौ ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था | सोमवार तक काम पूरा होना था ताकि मंगलवार से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सके मगर ऐसा नहीं हुआ | निर्माण कार्य में देरी के चलते मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम संजीव मिश्र तीन दिन से यहाँ डेरा डाले हुए हैं | उन्होंने रविवार को पूरी प्रगति रिपोर्ट दिल्ली भेजी | जिसमे ट्रेनों का संचालन 23 मई से शुरू नहीं कर पाने की बात कही गई | 
देर शाम नहीं कर पाने की बात कही गयी | देर शाम रेलवे मुख्यालय ने संचालन तारीख चार दिन बढ़ाकर 27 मई कर दी | इससे उन यात्रियों को परेशानियों उठानी पड़ेंगी, जिन्होंने 23 मई से टिकटों की रिजर्वेशन करा दी थी | उच्चाधिकारियों ने डेडलाइन चार दिन और बढ़ा दी है | 

-HINDI-