Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jul 05, 2017 - 11:18:52 AM


Title - देहरादून की तरफ जाने चार निरस्त ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Jul 05, 2017 - 11:18:52 AM

उत्तर रेल क्षेत्र में चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था जिन्हे अब परवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा |

नीचे दी गयी ट्रेनें हजरत निजामुद्दीन - तिलक ब्रिज - बरेली सिटी / दिल्ली शाहदरा - शामली - टापरी होते हुए चलेंगी :

  • 22659 कोचुवेली - देहरादून एक्सप्रेस 7 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी
  • 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस ६, 10 और 13 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी

नीचे दी गयी ट्रेनें टापरी-शामली-दिल्ली शाहदरा / बरेली सिटी-तिलक ब्रिज-हज़रत निजामुद्दीन होते हुए चलेंगी:

  • 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी एक्सप्रेस 7, 11 और 14 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी
  • 22660 देहरादून - कोचुवेली एक्सप्रेस 10 जुलाई को परिवर्तित मार्ग से जाएगी
-HINDI-