Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 21, 2016 - 10:30:06 AM


Title - देहरादून और हरिद्वार के रेल लाइन विद्युतीकरण के बाद जानवरों की सुरक्षा पर उठे सवाल
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 21, 2016 - 10:30:06 AM

देहरादून से हरिद्वार के बीच विद्युत रेल लाइन पर ट्रेनों का आवागमन तो पूरी तरह से शुरू हो गया पर चूँकि ये ट्रैक राजाजी टाइगर रिज़र्व से होते हुए गुजरता है जिस वजह से जानवरों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं| विद्युत् लाइन शुरू होने से ट्रेनों की गति भी बढ़ गयी है जिस वजह से ये खतरा और भी बढ़ गया है| 
कुछ ही दिन पहले राजाजी में हाथी के बच्चे की तेज गति से आ रही ट्रेन के नीचे आ जाने से मृत्यु हो गयी थी और उससे पहले रामनगर में भी कुछ ऐसा ही हुया था|
रेलवे इस बात को लेके हालाँकि बचाव की मुद्रा में  चला गया है और ट्रेनों से हो रही जानवरों की मृत्यु की जिम्मेदारी लेने से कतरा रहा है| राजाजी में हुए हादसे के लियॆ लोको ड्राइवर के ऊपर वन विभाग द्वारा केस दर्ज करने को लेकर भी रेलवे ड्राइवर के बचाव में ही बोल रहा है|
रेलवे के अनुसार अगर रेल और वन विभाग में बेहतर सामंजस्य बिठाकर काम किया जाये तो जानवरों के साथ हादसे पूरी तरह से रोके जा सकते हैं| रेलवे ने यी भी कहा है की वन विभाग द्वारा विद्युत लाइन का प्रस्ताव पारित होने के बाद ही ये काम हो सका है जिसमे हमने सुरक्षा के सारे इंतज़ाम का दिए हैं|
रेलवे हालाँकि ये मान रहा है की मोड़ आने पर ड्राइवर को गति धीमी कर लेनी चाइये क्योंकि जानवर के ट्रेन के नीचे आने से ट्रेन पटरी से उतर भी सकती है|