Indian Railways News => Topic started by chotelal on Jun 16, 2012 - 18:00:19 PM


Title - देहरादून एक्सप्रेस में आज अतिरिक्त कोच
Posted by : chotelal on Jun 16, 2012 - 18:00:19 PM

इलाहाबाद : ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गाड़ी 14113 इलाहाबाद-देहरादून एक्सप्रेस में शनिवार को एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाकर भेजने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे संदीप माथुर ने बताया कि अतिरिक्त कोच लगने से प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को आरक्षित बर्थ उपलब्ध हो सकेगी।