Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Sep 07, 2013 - 20:56:32 PM


Title - देशभर में एक साथ 5 चरणों में होगी भारतीय रेल ग्रुप डी की परीक्षा
Posted by : RailXpert on Sep 07, 2013 - 20:56:32 PM

बिलासपुर। भारतीय रेल में ग्रुप डी ((1800 ग्रेड पे)) की परीक्षा देश भर में एक साथ 27 अक्टूबर से 8 दिसंबर 2013 के बीच 5 चरणों में होगी। 20 हजार से अधिक पदों के लिए 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे। इतनी अधिक संख्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने परीक्षार्थियों के नाम अल्फाबेट के आधार पर बांटे हैं।

रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर स्टेब्लिशमेंट ((एन))-टू हर्षा दास ने भर्ती को लेकर सभी जोनों के महाप्रबंधक को पत्र जारी किया है। 4 सितंबर को जारी निर्देश में परीक्षा की तारीख तय करते हुए इसकी जानकारी परीक्षार्थियों तक पहुंचाने को कहा गया है। देश के 17 जोनल रेलवे में ग्रुप डी के 20 हजार से ज्यादा पदों पर 70 लाख से ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं, लिहाजा परीक्षा को 5 चरणों में लेने की योजना बनी है। 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए पात्र पाया गया है, इसलिए परीक्षार्थियों की भीड़ को अल्फाबेट के आधार पर बांटकर कम किया गया है। रेलवे बोर्ड ने यह भी तय कर दिया है कि किस तारीख को किस-किस अक्षर ((अंग्रेजी के)) वाले उम्मीदवार शामिल होंगे।

पद घटे, उम्मीदवार बढ़े
वर्ष 2012 में हुई ग्रुप डी की परीक्षा में 4 लाख उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। उस समय की परीक्षा 5700 पदों के लिए हुई थी। इस साल पर दो हजार हैं, लेकिन आवेदनों की संख्या पिछले साल से दोगुना हो गया है।

चार शहरों में होंगे सेंटर
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने परीक्षा की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। सवा सात लाख उम्मीदवारों के लिए बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग-भिलाई से लेकर नागपुर में सेंटर बनाए गए हैं। अब परीक्षार्थियों को नजदीक में सेंटर दिया जा रहा है। अब उम्मीदवारों को उन शहरों में सेंटर दिया जा रहा है, जो उनके निवास से नजदीक है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

॥ग्रुप डी की परीक्षा देशभर में एक साथ एक ही दिन 5 चरणों में होगी। रेलवे बोर्ड ने तारीख तय कर दी है, जिसके आधार पर परीक्षा की तैयारी की जा रही है। जोन में 2 हजार पदों के लिए सवा सात लाख आवेदन पात्र पाए गए हैं।
आरके अग्रवाल, सीपीआरओ, एसईसीआर


इस दिन होगी परीक्षा

अक्टूबर में- 27 तारीख को
नवंबर में- 17 एवं 24 तारीख को
दिसंबर में- 8 तारीख को
किस दिन किस अक्षर वाले होंगे शामिल
27 अक्टूबर को- एम, टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाय, जेड एवं जे वाले।
17 नवंबर को- एस एवं आई वाले।
24 नवंबर को- ए और बी वाले।
1 दिसंबर को- आर, ओ, पी और क्यू वाले।
8 दिसंबर को- सी, डी, ई, एफ, जी, के, एन, एच एवं एल।