Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 16:18:04 PM


Title - देश बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट - जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
Posted by : RailEnquiry Admin on Nov 15, 2017 - 16:18:04 PM

देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है | इस प्रोजेक्ट के लिए 1100 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है | इसे लेकर किसी तरह की दिक्कत ना आये इसलिए नेशनल हाई स्पीड  रेल कारपोरेशन ने महारष्ट्र और गुजरात की सरकारों से कहा है की जहाँ बुलेट ट्रेन का एलिवेटेड ट्रैक बनेगा उसके सामानांतर न सिर्फ दोनों ओर वह स्थानीय लोगों के लिए सड़क का निर्माण करेगा, बल्कि जरूरतों को देखते हुए ट्रैक के नीचे आने जाने का रास्ता बनाया जाएगा |
नेशनल हाई स्पीड  रेल कारपोरेशन के अधिकारीयों के अनुसार जमीन अधिग्रहण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जब तक 60 से 70 फ़ीसदी जमीन का अधिग्रहण नहीं हो जाता तब तक निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी | फिलहाल अधिग्रहण के लिए जिन जमीनों की पहचान की गयी है वो गुजरात के ९और महाराष्ट्र के 3 जिलों में है | 

-HINDI-